झारखण्ड राज्य से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड में आद्रा नक्षत्र समाप्ति के कगार पर हैं परन्तु अभी तक धान का बिचड़ा तैयार नहीं किया गया हैं। धान का बिचड़ा पूरे प्रतिशत में नहीं डाले जाने का मुख्य कारण हैं खेत में नमी की कमी। देखा जा रहा है कि पानी सूख जाने के कारण खेतों की नमी घट जा रही है।पिछले साल सुखाड़ होने के कारण किसानों की स्थिति बेहद ख़राब हो गयी थी और प्रशासन द्वारा भी किसानों को फ़सल क्षति का कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया। इस साल भी अभी तक सामान्य से कम बारिश होने के कारण खेतों में पानी की कमी हो है। सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने हो जाने के कारण किसान चिंतित हैं। नदी,तालाब,पोखरें आदि में पानी नहीं होने के कारण ही अभी तक किसानों द्वारा बिचड़ा नहीं डाला जा सका है, जो एक गंभीर समस्या है।