झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से जेएम रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के सिंयारी पंचायत के गो से राजस्व गांव के अंतर्गत बड़की कोयटांड़ गाँव में दो एकड़ ग्यारह डिसमिल का एक बड़ा रयति तालाब है। जो लगभग बीस वर्षों से अनुपयोगी तथा बेकार पड़ा हुआ था। इस तालाब की दुर्दशा के सम्बन्ध में एक रिपोर्ट झारखंड मोबाइल वाणी में 2012 में प्रसारित करवाया तथा 2012 से 2018 तक खबर को झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चलवाया। साथ ही इस खबर को उच्चाधिकारियों को फॉरवर्ड भी किया।यही नहीं प्रभात खबर की सहायक पत्रिका पंचायत नामा में भी इस खबर को प्रकाशित किया गया था।और रैयतों ने भी इस मामले को गोमिया के पूर्व विधायक जोगेंद्र प्रसाद महतो तथा पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह के समक्ष रखा। लेकिन विधायकों ने भी यह कह क्र पल्ला झाड़ लिया कि रयति तालाब में सरकारी राशि से सौन्दर्यकरण का कार्य नहीं करवाया जा सकता है।इस मामले को उप चुनाव मे निर्वाचित महिला विधायक बबिता देवी ने संज्ञान में लेते हुए कृषि विभाग झारखंड सरकार से पंद्रह लाख चालीस हज़ार की राशि आवंटित करवाया। जिसमे किसानों का अंशदान 10 % रहा तालाब का काम 16 जून से आरम्भ होकर 30 जून को तालाब का सौन्दर्यकरण सम्पन हो गया। इस सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने मोबाइल वाणी और हुए उप चुनाव मे निर्वाचित महिला विधायक बबिता देवी को धन्यवाद दिया।