झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के पोटका प्रखंड से सुन्दर रंजन गोप झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि झारखंड के पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के पोटका प्रखंड के विरोल पंचायत के आसपास के क्षेत्र में किसानों द्वारा बहुत तेजी से बीज बुवाई का काम चालू है। 20 व 21 जून से पहले वर्षा नहीं होने के कारण किसान काफी चिंतित थे । जब 20 व 21 जून को वर्षा हुई उसके बाद किसान के चेहरे पर खुशी छलक उठी और मिट्टी में नमी होने के कारण लोग बहुत अच्छी तरह से हल जोतने लगे । समय कम होने के कारण किसानें तेजी से बीज बुवाई का काम कर रहे है क्योंकि इस बार काफी देरी से वर्षा हुई और वर्षा कम भी हुआ। किसानों को आने वाले दिन में बरसात ज्यादा होगी या नहीं इस बात की चिंता सता रही हैं।