झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो प्रखंड जरीडीह से शिवनारायण मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं झारखण्ड जैसे प्रदेश में पलायन एक बड़ी समस्या बन गई है।राज्य में रोजगार के आभाव होने के कारण यहां के लोग रोजगार के तलाश में देश के अन्य बड़े राज्यों में पलायन करते हैं।शिवनारायण महतो एक ऐसे ही ग्रामीण से बातचीत की है जो पलायन कर वापस लौट हैं जिनका नाम है ओमप्रकाश महतो। बातचीत के दौरान ओमप्रकाश महतो बताते है कि वे बैंगलोर में काम किया करते थे।जहाँ उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध होती थी। लेकिन उन्हें फिर भी कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वे कहते हैं कि पलायन का मुख्य कारण है अपने राज्य में काम उपलब्ध नहीं होना। साथ ही वे बताते है कि पलायन कर के दूसरे राज्य में काम करते है तो परिवार वालो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उन्हें वेतन समय से नहीं मिलने पर समय से घर वालो को पैसा भी नहीं भेज पाते है जिस कारण घर वालो के सामने खाने की भी परेशानियां खड़ी हो जाती है।अत: वे राज्य सरकार से यह अपील करते हैं कि सरकार अपने राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के साधन मुहैया कराएं ताकि लोगों को बाहर न जाना पड़े।