अवनीश कुमार दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है काठीकुंड में कई वर्षो से सामुदाईक स्वस्थ केद्र का हाल काफी ख़राब है. डॉक्टर समय पर आते नहीं है उस पर से 8 स्वीकृत पदो पर मात्र 2 डॉक्टर ही बहालरत है डॉक्टर अपने क्लिनिक में बैठे रहते है दवा भी उपलब्ध नहीं रहती है,साथ ही एम्बुलेंस भी नहीं है जिससे इमरजेंसी स्थिति मरीजो को दूसरे अस्प्ताल ले जाया जा सके कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई कारवाई नहीं की गयी.