अवनीश कुमार दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है काठीकुंड में कई वर्षो से स्वास्थ आयुर्वेदिक औषधालय बंद पड़ा है,जिससे ग्रामीण परेशान है इलाज के लिए। भाड़े के घर पर औषधालय चल रहा है दवा भी उपलब्ध नहीं रहता है चिकित्सा प्रभारी दो वर्ष से अपने पद पर बने है उनका कहना है की दवा उपलब्ध नहीं करायी गयी है अत:सरकार धयान दे की जब स्वास्थ कर्मी को मानदेय मील सकता है तो मरीजो का इलाज क्यो नहीं।