दुमका,काठीकुंड से अवनीश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि आज के दिन गांधी जी और उनके स्वयं सेवको ने साबरमती आश्रम से डांडी के लिए पैदल यात्रा शुरुआत कि थी अंग्रेजो का नमक कानून तोड़ने के लिए यह यात्रा कि गयी थी जिसमे हज़ारो लोग सामिल हुए थे,358 किलोमीटर कि यात्रा 24 दिनो में पूरा करने के बाद 6 अप्रैल 1930 को गांधी जी ने डंडी में नमक बनाकर अंग्रेजो का कानून तोडा था और नमक सत्याग्रह के कारण गांधी सहित हज़ारो लोगो कि गिरफ़्तारी हुई थी। आज काफी ऐतहासिक दिन है।