दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चो में होने वाली एक आम बीमारी कुपोषण के बारे में anm से साक्षातकार करते हुए कहते है की बच्चो को सदैव घर का खाना देना चाहिए,कुपोषण के लक्षणो के बारे में बताते हुए कहा अगर बच्चे का वजन घटना तथा तथा बच्चे का मोटा होने और उंगलिया सुख जाना आदि है, इसके उपचार के संधर्भ में कहा बच्चे को दाल एवं खिचरी और गाढा खाना देते रहना चाहिए अगर बच्चा बीमार भी है तब ही उसे समय-समय पर खाना देते रहना चाहिए