दुमका,रानीश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि रानीश्वर प्रखंड के वृंदावनी पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरणि में पदस्थापित ANM प्रत्येक दिन नहीं पहुँचने के कारण सवस्थ्य केंद्र प्रतिदिन नहीं खुलता है जिसके कारण तरणि तथा आस पास गांव के लोगो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पता है। ग्रामीणो ने बताया कि वहाँ पदस्थापित ANM सुचित्रा रानी घोष यहाँ केवल टीकाकरण के दिन ही पहुचती है। पंचायत के मुखिया बेनी केप्रा हेमरम ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रानीश्वर को किया है लेकिन तीन से चार महीना बीत जाने के बावजूद चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है।