धनबाद,तोपचांची से फरकेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक स्वस्थ्य कर्मी से बात कर रहे है जिनका नाम जीतू महतो है। वो ये कहना चाहते है कि वो लोग कई सालो से टिका लगाने का कार्य कर रहे है और लोगो के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहते है। मगर उनका मानदेय सिर्फ 2400 रुपया है। इसीलिए वो ये कहना चाहते है की क्या इतनी मानदेय में जीवन यापन करना सम्भव है ? अतः वो सरकार से गुजारिश कर रहे है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए और निजीकर किया जाए जिससे वो अपना जीवन सही से चला सके।
