दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की गोरमाला गावं में दो-दो आर्टिजन तो है पर उन दोनों आर्टिजन से हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है इससे किसानो को कोई लाभ नहीं हो रहा है मंत्री हेमंत सोरेन और स्टीफन मरांडी जब आये थे तो किसानो को आश्वाशन दिया गया था कि इस पानी का उपयोग पानी टंकी के लिए किया जायेगा।एक तरफ तो पानी का आभाव है लोगो को सही से पिने का पानी नहीं मिल पाता तो दूसरी तरफ पानी का पाईप लाइन में लीकेज होने से पानी बर्बाद हो रहा है जिससे लोगो को परेशानी हो रही है अत:सरकार और विभाग इस पर ध्यान दे और हो रही पानी के बहाव को रोकने की कोशिश करे.
