झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से कमलेश जयसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि कसमार प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में दिंनाक 10/07/2018 को आपदा राहत एवं उज्ज्वला गैस योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था।इस खबर को मोबाइल वाणी पर दिनाँक 11/07/2018 को प्रातः प्रसारित किया गया। इस बैठक में एससी,एसटी एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणि वर्ग के लोगों को उज्ज्वला गैस योजना का लाभ प्रदान करने हेतु लाभुकों की सूची तैयार कर फॉर्म भरने की हिदायत दी गयी थी। साथ ही अन्य पिछड़े बीसी- 2 वर्ग के लोगों को भी उज्ज्वला गैस योजना का लाभ उपलब्ध कराने की मांग ग्रामीणों ने की थी।इस खबर को मोबाइल वाणी पर चलाया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के निर्देश पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने सभी गरीब महिलाओं को निःशुल्क उज्ज्वला गैस योजना का कनेकशन देने का निर्देश दिया है।जिन महिलाओं के पास लालकार्ड ,पीलाकार्ड एवं आधार कार्ड है, उन सभी महिलाओं के लिए गरीब होने का आधार होगा और इसकी घोषणा अतिशीघ्र की जाएगी।