झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड से तफज्जुल आज़ाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गुणसा पंचायत में बन रहे नाली में चिमनी ईटा के जगह बांग्ला ईटा का इस्तेमाल किया जा रहा है वहीँ स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य में सीमेंट का उपयोग भी काफी कम मात्रा में किया जा रहा है। इससे यह ज्ञात होता है कि नाली केवल एक से दो वर्ष तक ही साथ निभा पाएगी। इससे स्थानीय लोगों में ठेकेदार के प्रति काफी रोष है