झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टिकनारायण प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इचाक प्रखंड के बरका कलान पंचायत के खुतरा गांव में पानी की हो रही किल्लत से परेशान हो कर कई किसानों ने आलू की रोपनी बंद कर दी हैं। किसानों में आलू की खेती के लिए पानी के अभाव होने के कारण इसके ख़राब होने की संभावना बनी हुई हैं। इस कारण उन्हें आधा आलू वापस कर दिया गया। ऐसा कई किसानों के साथ साथ घटित हो रहा हैं, कि जब भी आलू के बारी में पानी पटाने के लिए पानी प्रयोग में लाते हैं तो पानी ज़ल्द ही सूखने लगती हैं। यह देख कर उन्होंने आलू ही रोपना बंद कर दिया हैं। अब किसान उन फसलों को रोप रहे हैं जिसमें पानी का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं होता हैं।