झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इचाक प्रखंड में रोजगार के लिए प्रशिक्षक,प्रशिक्षु,युवाओं,महिलाओं एवं अन्य नागरिक को प्रशिक्षण दे कर रोजगार पाने के लिए तैयार किया जाए।कौशल योजना के तहत ले रहे प्रशिक्षण का कोई लाभ नहीं हो रहा हैं। हज़ारीबाग के अंतर्गत जो भी फॉरम हैं वहाँ मत्स्य पालन,पशु पालन आदि के आधार पर रोजगार हेतु प्रशिक्षित करनी चाहिए।लोगों को इस बारे में सूचित करनी चाहिए जिससे नौजवान अपना स्वरोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने और इस माध्यम से पलायन में कमी भी आए।