गिरिडीह,देवरी से संजय कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की ग्राम बैरिया में 2005 में एक चापाकल का निर्माण किया गया था पर पत्थर निकल जाने से 20 फिट की ही गहराई कि थी,समस्या यह हुई की अभी के समय में वह चापाकल ख़राब हो गया है जिससे लोगो को परेशानी हो रही है गर्मी के दिनो में आस-पास के सभी कुवे और तालाब सुख जाते है अत:जिला आपूर्ति विभाग से अनुरोध है की पानी की समस्या को दूर किया जाए.