झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग प्रखंड के बिष्णुगढ़ से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बिष्णुगढ़ के कई अभियर्थियाँ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफ़ल हुए। आवासीय,जाति व शैक्षणिक प्रमाण पत्र जाँच हेतु उन्हें सारे प्रमाण पत्र 13 सितंबर तक जमा करने का निर्देश दिया गया हैं ।जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अभियार्थी ने ऑनलाइन आवेदन करने के बाद चार दिनों तक अंचल कार्यालय के दरवाज़े पर दस्तक दिए। परन्तु उनके आवेदन हलका कर्मचारी अपने ही लॉगइन पर चार दिन तक रखें हुए थे। अभियर्थियाँ कभी कम्प्यूटर ऑपरेटर तो कभी अंचल कर्मी तो कभी उच्च अधिकारियों से मिलते परन्तु वो ज़ल्दी बनवाने का आश्वाशन दे कर वापस भेज देते थे। अभियार्थी अपनी समस्या का हल निकलवाने हेतु कई अन्य संवाददाता से मिले परन्तु किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया।इससे परेशान हो कर अभियर्थियाँ मोबाइल वाणी का सहारा लिए और संवाददाता से मिले फिर उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया। उनकी समस्या को 8 सितंबर 2018 को रात्रि 11 बजे मोबाइल वाणी में प्रसारित किया गया। इसके प्रसारण को अंचल कर्मियों को सुनाया गया। दूसरे दिन बी.डी.ओ ,सी.ओ,प्रखंड कर्मियों,मुख्या एवं अन्य ज़िला के वरीय पदाधिकारियों ,जान प्रतिनिधि सहित विभिन्न राजनितिक दलों के सदस्यों को प्रसारण सुनाया गया। इसे सुनने के उपरांत 10 सितंबर को अभियार्थियों आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी के लॉगइन में चला गया तथा संध्या तक अभियर्थियों का जाति प्रमाण पत्र बन गया।