दुमका,कथिकुण्ड से अवनीश कुमार मोबाइल वाणी के मध्यम से ये कहना चाहते है कि कथिकुण्ड मे अभी भी जान वितरण प्रणाली द्वारा 35 किलो चावल के जगह 32 किलो ही चावल दिया जाता है .और साथ ही साथ लोगो से 35 किलो चावल लेने का हस्ताक्षर कराया जा रहा है . दूसरे प्रखंड मे पूछने पर पता चला की वाहा 34 किलो चावल दिया जाता है. अतः वो सरकार से अपील करते है कि इसकी जल्द से जल्द जाँच की जाए .
