झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िले के चुरचू प्रखंड से मोहम्मद ताज़िम एहमद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि चुरचू प्रखंड में जो विकलांग शिविर लगना था वो अब तक नहीं लग पाया न ही कोई प्रकार की सुविधाएँ विकलांगों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सरकार विकलांगों को कई तरह के सुविधा से परिपूर्ण कराने जैसे शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने हेतु विद्यालय खोलने की घोषणा तो करती हैं परन्तु उसे पूरी करने में असमर्थ हैं।प्रखंड में आज भी ऐसी कोई सुविधा विकलांगों को अभी तक नहीं दी गई हैं।ताज़ीम जी बता रहे हैं कि ऐसे कई विकलांग लोगों को उन्होंने देखा हैं जो मेट्रिक-इंटर तक की पढ़ाई तो की हुई हैं पर इन्हें कोई भी रोज़गार जैसे पारा शिक्षक या अन्य रोज़गार के अवसर अब तक नहीं मिला हैं। सरकार को इसपर ध्यान देनी चाहिए।