झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नावाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि नावाडीह प्रखंड के त्रफदनी पंचायत निवासी संतोष कुमार बाकि कृषकों के लिए एक मिशाल खड़ा कर रहे हैं।साथ ही प्रेरणा के श्रोत भी बन गए हैं।सिंचाई सुविधा के अभाव के बावज़ूद खेती को अपना रोज़गार का एकमात्र श्रोत बनाया और अच्छी आमदनी भी आई।संतोष जी हज़ारीबाग के किसानों से प्रेरित हो कर चार एकड़ भूमि में सब्जियों की खेती कर के अपना जीविका को सुधार रहे हैं साथ ही बाकि कृषक मित्रो को भी प्रेरित कर रहे हैं पलायन का रास्ता को त्याग कर खेती में अपना भविष्य सुधारने के लिए।आड़े आ रही हैं तो सिर्फ एक ही परेशानी जो हैं पर्याप्त सिंचाई सुविधा का उपलब्ध ना होना जिस कारण किसान एक विशेष मौसम पर ही खेती-बाड़ी कर पाते हैं।सरकार को किसानों पर ध्यान देते हुए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए।