जिला दुमका, से बाबुलाल मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया की नव भारत जाग्रति केंद्र द्वारा काठीकुंड में विकलांगो की बैठक की गई,बैठक में निर्णय लिया गया की जन कल्याण संघ की सहायता हेतु चंदा लोगो की सवेक्षा से लिया जाये, और विकलांगो को विकलांग जन कल्याण संघ से आर्थिक सहयोग दिया जाने का निर्णय लिया गया।