जिला दुमका,काठीकुंड से बाबुराम मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि मजदूरो ने काम मांगो अभियान के तहत पावापुर और सूरजडीह के तीन मजदूरो ने पंचायत भवन में काम के लिए आवेदन दिया।उस समय पंचायत सचिवालय के समन्वयक और अन्य लोग उपस्थीत थे.