जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विगत नौ जुलाई दो हजार सत्रह को चंदरपुरा प्रखंड में कल्याणी आवासीय कॉलनी निवासी डी के गवाहा के आवास में चोरी हो गई थी। जिसमे लाखों रुपये की जेवरात की चोरी हुई थी। इस सम्बन्ध में श्री गवाहा ने थाने में लिखित आवेदन दिया था। चंदरपुरा थाना की पुलिस एफआईआर दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ ली थी। इस सम्बन्ध में उन्होंने आठ जुलाई दो हजार अठारह को बोकारो मोबाईल वाणी पर एक खबर चलवाई थी। तथा फॉवर्ड कर उसे बोकारो के एसपी सहित कई उच्चाधिकारियों तक इसे पहुंचाया इस रिपोर्ट का असर यह हुआ की तेरह जुलाई को चंदरपुरा पुलिस ने कल्याणी आवासीय कॉलनी डी के गवाहा के आवास जाकर जायज़ा लिया तथा तहक़ीक़ात की।