जिला दुमका के काठीकुंद प्रखंड से अवनीश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की काठीकुंद में प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गया की कम्पनी,राजा कॉन्ट्रैक्ट ठेका लीया है ,तो कम्पनी ने कहा था की स्थानीय के लोगो को काम दिया जायेगा पर वह कम्पनी स्थानीय के लोगो को काम नहीं दे कर गया के मजदूर बुलाकर काम करवा रही है और उनलोगो को पैसा भी कम दिया जा रहा है। तो वह चाहते है की इस की कर्यबाही की जाये।