मोहम्मद अहसान अंसारी जामताड़ा,चंगाईडीह ग्राम से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी है कि चँगाइडीह एक बड़ी बस्ती जिसमे 22 हजार लोग निवास करते है यहाँ पर पानी के साथ-साथ बिजली की भी असुविधा है चोरियां में एक डीप बोरिंग की गयी थी जो की अधूरा पड़ा है पानी के अभाव में लोगो को काफी दिक्क़ते आती है और बिजली के अभाव में बच्चो को पढ़ने में काफी परेशानी होती है.अत:पदाधिकारियो और प्रशासन से अनुरोध है की मुलभुत सुविधाओ को पूरा किया जाये।
