गोपाल पाल बोकारो,चंदनक्यारी से ग्राम वाणी के माध्यम से कहना चाहते है पूर्वी चंदनक्यारी के बस्तोड़ा पंचायत के पास एक हुआई नदी है जहाँ पर कुछ लोगो द्वारा की अवैध तरीके से पत्थर तोड़े जा रहे है और अवैध तरीके से बाज़ार में पत्थर बेचे जा रहे है जैसे की मनरेगा में कुआं के कार्यो में लगाये जा रहे है प्रखंड में गलत चालान भी में जमा किये जा रहे है और ज्यादा पैसे लिए जा रहे है इसके लिए सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए,ये कहते है की सरकार ऐसे अवैध तरीके से हो रही पथ्थरो की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये.