झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के पेटरवार प्रखंड से सुषमा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं, कि माननीय मंत्री श्री रघुवर दास जी के द्वारा चलाई गई दाल भात योजना गरीबों तथा मजदूरों को भुखमरी से बचाने के लिए था। ताकि दिन भर की मजदूरी कर थके हारे मजदुर एवं रिक्सा चालक को पेट भरने के लिए खाना मिल सके। लेकिन आज यह योजना कारगर साबित होती नजर नहीं आ रही है। जहाँ-जहाँ यह योजना चली वहां लूट खसौट का काम शुरू गया और कहीं-कहीं गड़बड़ी देखने को मिल रहा है। क्योंकि दाल भात योजना में खिलाए गए लोगों की सँख्या ज्यादा कर लोग उनका फायदा उठाया करते हैं। इससे मजदूर,रिक्सा चालक तथा गरीब जनता इस योजना में बहुत ही कम भाग ले पाते हैं। कई गरीब जनता को यह मालूम भी नहीं है, कि उनके लिए सरकार भूखे पेट ना सोने के लिए कोई योजना भी चला रही है।