झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से जे एम् रंगीला जी साथ में किसान सह मुखिया दिलीप कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से किसानो की स्थिति पर कहते है की सरकार की ओर से किसानों के लिए घोषणाएं जरूर हुई पर व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है।डुमरी के जिस पैक्स को धान खरीद के लिए केंद्र बनाया गया है उनके पास जब धान लेकर जाते है , तो कहते कि अभी पैसे नहीं ,और ना ही वह पर खरीदार के लिए कोई आदमी है ,कहते है आज आइये कल आइये तो इस परिस्थिति में किसानों को धान को लेकर चक्कर लगाना पड़ता है। बताते है की विगत वर्ष कुछ धान इन्होने बिक्री की थी जिसका पैसा एक वर्ष बाद आया।किसानो की स्थिति बहुत दयनीय है इतना ही नहीं फसलों का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है।किसानो को संगठित होने की जरुरत है तभी उनके आंदोलन सफल हो सकते है।