झारखंड राज्य के ज़िला धनबाद प्रखंड नावाडीह से जे.एम रंगीला ने नवाडीह के मुखिया दिलीप कुमार ,जो खुद कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं और किसान के स्थिति के बारे में बता रहे है कि देश की आज़ादी के 70 वर्ष हो जाने के बावजुद देश के किसान की हालत में कोई सुधार नहीं आई है ,क्योंकि देश में कई सरकारें बनी साथ ही कई नेता देश के प्रधानमंत्री भी बने। पद ग्रहण करते दौरान सभी नेता देश के किसानों के हित से जुड़े कई वादें किये। परन्तु वह वादा आज तक पूरा नहीं हो सका।जिससे कारण आज देश के किसान की स्थिति काफी ख़राब हो गई है। आज किसान मज़बूरी में बस कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं। सरकार ने किसान की स्थिति पर आज तक ध्यान नहीं दिया।राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने किसानों से यह वादा भी किया था, कि किसानों की आय दो वर्ष में दुगनी कर दी जाएगी परन्तु सरकार के पास किसानों की आमदनी का कोई डाटा नहीं है ,आज देश के किसानों की सबसे बड़ी समस्या है, पानी है। क्योंकि अगर वर्षा नहीं होती है तो किसान को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि आज धरातल पर जल का श्रोत काफी नीचे चला गया है।