जिला हजारीबाग, ग्राम पोस्ट बादम, थाना बड़का गाँव से रुपेश राज जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से बोल रहे है कि झारखण्ड में कोयला खदानों का बंद होना हमारे गरीब मजदूरों पर भारी पड़ रहा है जिनसे वो बेरोजगार हो जायेगे । लगभग 70 % लोग काम कर के गरीब मजदूर अपना जीवन चला रहे हैं। कोयला खदानों के बंद होने से मजदूरों के बच्चों का भरण पोषण, उनकी शिक्षा पर असर पड़ेगा। और यह मजदूरों के लिए बड़ा चिंता का विषय है। ये मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की कोयला खदानों के बंद होने के कारण अपनी जीविका नही चला पा रहे हैं। इनके लिए कोई अन्य काम की व्यवस्था होनी चाहिए।