झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के चास प्रखंड से मिथलेश कुमार महतो ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि चास प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्र में भी पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है।शहरी क्षेत्र में लोगों ने अपने घरों में बोरिंग तो करा लिए है, लेकिन गर्मी के मौसम में पानी का स्तर नीचे चला जाता है।जिसके वजह से गर्मी के दिनों में पानी की समस्या बहुत ज्यादा होती है।सरकार ने पाईप के माध्यम से सप्लाई पानी की व्यवस्था की है, लेकिन लोगों को समय पर पानी नहीं मिलती है।यहां तक की कई कई दिनों तक जलापूर्ति की ही नहीं जाती। वहीँ अगर चास प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें, तो बहुत सारे गाँव में चापानल ख़राब पड़े हैं । और अगर कहीं कोई चापानल ठीक है भी, तो पानी देर से निकलता है।उन्होंने यह भी बताया कि कई क्षेत्रों में पानी की टंकी बना है,लेकिन उसका सही से उपयोग नहीं होता है।इसके लिए जरुरी है कि जितने भी मुखिया और जन-प्रतिनिधि है उन्हें गाँव-गाँव में सप्लाई पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।साथ ही प्रत्येक गाँव में एक-एक नया चापानल बनाने चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि चास प्रखंड अंतर्गत एक गांव है धर्मपुरा जहाँ सिर्फ एक ही चापाकल है।उक्त चापानल पर पानी भरने के लिए बहुत ज्यादा भीड़ लगा रहता है।अत: यहाँ पर चापानल की संख्या बढ़ानी होगी।साथ ही सरकार के साथ-साथ इस समस्या पर ग्रामीणों को भी ध्यान देने की जरुरत है।चूँकि कई बार सरकार द्वारा चापानल बना दी जाती है लेकिन कुछ दिन बाद उस चापानल के कल पुर्जे चोरी हो जाते है।ग्रामीणों को इस समस्या पर देना होगा।