गिरिडीह,जमुआ:जुल्फिकार अली का कहना है की ,पंचायत भवन निर्माण में लोकल छ्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। जब उन्होनो प्रखंड अधिकारिओ को इसके बात पहुंचाई तो उन्होनो न तो इस पर जांच की न ही कोई ध्यान दिया। उनकी गुजारिश थी की किसी अधकारी को या फिर किसी तकनीशियन को जांच करने भेजे पर कोई फायदा नहीं हुआ।