झारखंड राज्य के हज़ारीबाग जिला के ईचाक से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि शिक्षा का अधिकार -2009 के अनुसार सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में प्रचार-प्रसार कर विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहिए। क्योंकि यहीं से विद्यार्थियों में शिक्षा और जीवन में कुछ करने की सही- गलत के निर्णय लेने की बुद्धि विकसित होती है। इसलिए इन विद्यालयों में नियमित रूप से पठन-पाठन का कार्य होना चाहिए। साथ ही सभी विषयों के शिक्षकों की उपलब्धता विद्यालय में होनी चाहिए। खेल और कम्प्यूटर की जानकारी विद्यार्थियों को निश्चित रूप से देनी चाहिए। साथ ही सभी सरकारी नौकरी करने वालों को अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में ही पढ़ना चाहिए।