झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के चुरचू प्रखंड से मोहम्मद ताजीम अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि आज चरही पंचायत,बेहरा पंचायत में जो भी कोलवारियाँ हैं।वहाँ के कुआँ,तालाब,नदियों में कोयले का धूल ढका हुआ है, जिस कारण इस पंचायत के लोग नदियों के पानी को किसी भी कार्य में नहीं लाते हैं। अतः प्रशासन कोलयरी क्षेत्रों को चिन्हित कर परीयोजना द्वारा लोगों के बीच स्वछ पानी मुहैया कराए। क्योंकि पुरे क्षेत्र में मुआयना करने पर यह देखने को मिला है कि यहाँ के लोग कई बिमारियों के शिकार हो रहे हैं। लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाया तो प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अतः सीसीएल प्रबंधन अविलम्ब प्रदुषण पर रोक लगाए और लोगों के लिए स्वछ पानी की व्यवस्था करें।