झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बड़कागाँव प्रखंड से रितेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सरकार अगर देश का विकास चाहती है तो सबसे पहले गाँवों का विकास होना जरुरी है।ग्रामीण क्षेत्रों को जब तक विकसित नहीं किया जाएगा तब तक देश के विकास का प्रयास असंभव है।गाँवों के विकास के लिए जरुरी है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जाए।ऐसा कई बार देखा गया है कि सरकार द्वारा चलाई गयी योजना सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक ही सिमित रह जाती है।सरकार द्वारा शुरू की गयी डिजिटल सेवा का लाभ भी अब तक हमारे गाँव में नहीं पहुँच पाया है।इसकी मुख्य वजह है ग्रामीण क्षेत्रों को अब तक इंटरनेट से जोड़ने के लिए किसी भी प्रकार के टावर या वाई-फाई की व्यवस्था नहीं की गयी है।इन सभी योजनाओं की जानकारी अगर गाँव के लोगों को दी जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में इन योजनाओं को सही तौर पर चलाया जाए तो ही गाँवों का विकास संभव हो पायेगा।