झारखण्ड राज्य के पलामू जिले से देवेंदर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पंचकेरिया पंचायत में जो काम हो रहा है वो अच्छा नहीं हो रहा है।पंचकेरिया पंचायत के मुखिया द्वारा निःशुल्क मिलने वाला गैस कनेक्शन के लिए पांच सौ रूपये की मांग की जाती है । और पंचायत में जो शौचालय बनाने की बात है उसमें भी प्रत्येक लाभूक से दो-दो हजार रूपए की मांग की जाती है।जो लाभूक पैसे नहीं देते उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाता है।उन्होंने बताया कि पंचकेरिया पंचायत के पंचायत सचिव अच्छे हैं और वे लोगों से किसी काम के लिए घुस नहीं लेते हैं।वहीं पंचायत में कोई भी योजना आता है जैसे सड़क निर्माण आदि तो यहां के मुखिया द्वारा 10 प्रतिशत की मांग की जाती है ।और पाटन थाना से पंचकेरिया तक जो रोड बनाया गया है, वो आज तक कभी अच्छे से नहीं बना है।