शैलेन्द्र सिन्हा साथ में रोशन मुर्मू ग्राम पिपरा,पंचायत मुसना,प्रखंड गोपिकंदर जिला दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की गोपिकंदर में मलेरिया और कालाजार के रोगी ज्यादा पाए जाते और इस क्षेत्र में पानी का घोर आभाव है पानी के लिए कुवा एकमात्र साधन है 5 चापाकल में से तिन ख़राब मिलते हर जगह,जिससे लोगो को परेशानी होती है मुसना पंचायत में 500 गाव है जिसमे से काफी गावो में बिजली भी नहीं है अत:सरकार से निवेदन है की लोगो की परेशानियो को दूर करे.