राज्य झारखण्ड,जिला हज़ारीबाग़,प्रखंड बड़कागांव से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह मुक्त झारखण्ड अभियान के संदर्भ में बताते हैं कि, बाल विवाह रोकने के लिए सभी को सबसे पहले जागरूक और शिक्षित होने की आवश्यकता है साथ ही बेटा-बेटी में की जाने वाली भेदभाव को मन से दूर करने की जरुरत है। क्योकि आज बेटियां भी वो काम कर के दिखा रही है, जो केवल बेटा करते थे।फिर क्यों बेटियों को निचभवना से देखा जाता है...? अतः हम सभी बेटियों को सम्मान,इज्जत और संस्कार देने की कोशिश करनी चाहिए।जिस तरह बेटे को अच्छी शिक्षा देते है। उसी तरह बेटी को भी अच्छी शिक्षा देने की आवश्यकता है