देवघर:गोपाल शर्मा ने देवघर जिला के DDC से बातचीत की देवघर,कोरा और मोहनपुर प्रखंड में लौटाए गए इंद्रा आवास की राशि पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमे उन्होंने कहा है कि देवघर जिला के इन तिन प्रखंडो में अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति के लाभुको की कमी है इसलिए यहाँ से इस योजना की राशी को वापस किया गया और इस राशि को दुसरे जरूरतमंद लाभुको को दिया जायेगा।
