जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि अब ग्रामीणो को मिलेगी शुद्ध पानी खेड़ाबेड़ा में पेजल लाभपूर्ति शुरू होने वाली है।पजल स्वक्षता प्रमंडल के द्वारा करीब 3करोड़ रुपये की लागत से जलमिनार बनाने हेतु जिला प्राधिकारी एवं मुखिया पुरे गांव का निरक्षण कर पेजल पूर्ति जल्द शिलान्यास करने की बात कहे है। ग्रामीणो की बरसो पुराणी मांग थी जो अब पूरी होगी।
