जिला बोकारो नावाडीह से जेएम रंगीला जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान के तहत चंद्रपुरा प्रखंड की प्रमुख श्री मति अनीता जी से साक्षात्कार लिए जिसमे अनीता जी ने बाल हिंसा की मुख्य वजह अशिक्षा,बेरोजगारी और गरीबी है। इसकी रोकथाम के लिए कई कानून तो बनाए गए हैं लेकिन आज तक यह कारगर साबित नहीं हो पा रही है क्योकि स अशिक्षा,कानून की सही जानकारी सरकार की ओर से कानून तो कई बनाए जाते हैं लेकिन अशिक्षित लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं रहती है। बाल हिंसा को रोकने के लिए कई उपाय कर सकतें हैं जैसे- सभी को उचित शिक्षा,गरीब बच्चों को सरकार बेहतर शिक्षा दें तथा झारखण्ड सरकार बेरोजगारों को रोजगार दें। पंचायत स्तर से भी गरीब या अमीर सभी स्कूलों में प्रत्येक माह बैठक करें जिसमे अभिभावक भी शामिल रहें और उन्हें संस्कार के बारे में जानकारी दे पलायन को भी रोकने की पहल करें।