जिला हजारीबाग इचाक से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और अक्टूबर नवम्बर में किसान रबी फसल जौ,गेहूं,सरसों,चना और मसूर की खेती मुख्य रूप से करते हैं।इन फसलों को तैयार करने में किसान एक जुआ के सामान अपने आप को तन,मन और धन से लगा देतें हैं। लेकिन सरकार की ओर से जो भी योजनाएँ चलाई जाती है, उन सभी योजनाओं से किसानों को वंचित कर दिया जाता है।इन योजनाओं को जनता के बीच में वितरण करने के बजाय बिचौलियों के द्वारा पंचायत स्तर में वितरण करने का कार्य दिया जाता है वो केवल सिमित लोगों के पास ही रह जाती है। आम जनता के पास इसकी जानकारी नहीं हो पाने के कारण किसान अच्छी फसल लगाने से वंचित रह जाते हैं,और प्रखंड स्तर में भी पदाधिकारी केवल सिमित लोगों को ही योजना की जानकारी देते हैं।अत: इस ओर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है तभी किसानों को उनका हक़ मिल पायेगा।