जिला गिरिडीह प्रखंड जमुवा से शिव चरण कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि झारखंड सरकार के द्वारा राज्य में 329 एम्बुलेंस लाया गया है लेकिन यह सभी जंहा के तंहा खड़े हैं यदि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव इस एम्बुलेंस को पब्लिक पाटनर्शिप के साथ काम करती है तो इसका परिणाम अच्छा होगा।यदि सरकार अपने स्तर से इन एम्बुलेंस को चलाती है तो जिस अस्पताल में एम्बुलेंस की सुविधा देंगे वो वहीं पर खड़ी रहेगी। क्योकि सरकार के द्वारा जितने भी बड़े एम्बुलेंस निकाले गए हैं उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है वे केवल अस्पतालों में खड़े नजर आते हैं।अतः मुख्य सचिव से आग्रह करतें हैं कि इन 329 एम्बुलेंस को रद्द करके पब्लिक पाटनर्शिप में एम्बुलेंस की सुविधा शुरू की जाए और हर क्षेत्र में सभी तरह के बिमारियों के लिए एम्बुलेंस की सुविधा दी जाए।जिस तरह से बिहार सरकार के द्वारा सभी बीमारियों के लिए पब्लिक पाटनर्शिप में एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाने और लाने की सुविधा दी गई है ,ठीक उसी प्रकार झारखंड सरकार भी पब्लिक पाटनर्शिप के साथ कार्य करे जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले। यदि सरकार पब्लिक पाटनर्शिप के साथ एम्बुलेंस का इस्तेमाल नहीं करती है तो इसका इस्तेमाल सिर्फ सरकार के कर्मचारियों और अफसरों के द्वारा किया जायेगा ।