जिला बोकारो पेटरवार से सुषमा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि महिलाओ को समाज में आगे बढ़ाने का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब पुरुष महिलाओं को स्वतंत्र रूप से आजादी देंगे।जब तक महिलाओं को पुरुष पूर्ण रूप से सहयोग नहीं करेंगे,तबतक महिलाऐ समाज में अपनी भागीदारी नहीं निभा सकेंगी।समाज में जब भी किसी प्रकार का सभा बैठक या अन्य योजनाओं में महिलाओं को शामिल करके अपनी विचार व्यक्त करने की आपूर्ण जादी देना चाहिए।राज्य में 25 वर्षो के बाद पूरा पंचायत चुनाव होने के पश्चात पंचायत में यह बदलाव देखने को मिलता है कि पंचायत एक अधिकार बन कर रह गया है।