बोकारो जिला से सुषमा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि भारत सरकार ने गरीबों की सहायता के लिए विभिन्न योजनाएँ बनाई है।जैसे वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन एवं प्रधान मंत्री आवास योजनाएँ इत्यादि।साथ ही भारतीय सीमाओं की रक्षा करना तथा विभिन्न देशों के बीच मधुर सम्बन्ध और शांति कायम रखना भी सरकार का ही कर्तव्य है। देश के नागरिकों को अचछी स्वास्थ्य सुविधा का प्रबंध करना तथा प्राकृतिक आपदा के समय लोगों की सहायता करना भी सरकार की ही जिम्मेदारी है।परन्तु सवाल यह है कि क्या जनता सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाती है ? गाँव में देखने को मिलता है कि जरुरत मंदो को इन योजनाओं का लाभ न मिल के समृद्ध और ताकतवर लोगों को मिलता है।पेंशन के लिए भी बैंकों के चक्कर लगा के लोग परेशान हो जाते हैं।अतः सरकार को प्रयास करना चाहिए कि, उनकी योजनाओं का लाभ उचित एवं गरीब जनता को मिले ,इसके लिए उचित कदम उठाने की आवशयकता है।