बोकारो जिले से सुषमा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि भारत सरकार ने सभी पंचायतों में सचिवालय का निर्माण कर,विभागों को जो बँटवारा किया है,सरकार द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है।परन्तु सवाल यह है कि शिक्षा,स्वास्थ,कृषि,खनन,विकास ,सुरक्षा इत्यादि विभागों को सरकार कब-तक पारित कर ,उसे धरातल पर लागू करेगी।सरकार से ये आशा और उम्मीद है कि इस काम को अंजाम देकर पंचायत को सशक्त बनाने का काम करेगी।साथ ही लोगों को रोजगार मिलेगा तथा नौकरी के लिए होने वाले पलायन पर भी अंकुश लगेगा।सरकार का नारा है "सबका साथ सबका विकास" परन्तु ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है।कहने और करने में बहुत अंतर होता है और समय आ गया है जब ,सरकार को कथनी से ज्यादा करनी पर ध्यान देना चाहिए।चारों तरफ भष्टाचार का बोलबाला है और विकास रुक सा गया है। सरकार को पंचायत व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और उससे जुड़े कार्यों को ईमानदारी से लागू करवाना चाहिए।तभी इस योजना का लाभ जरुरत मंदो को मिलेगा