बाघमारा धनबाद से मदनलाल चौहान जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए,पंचायतों में ,पंचायत स्वयं सेवकों की नियुक्ति की गई है।ताकि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँच पाए।सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। मंदरा पंचायत स्वयं सेवकों के अनुसार ,सेवकों से काम लिया गया है परन्तु कभी भी वेतन नही दिया गया है।साथ ही उज्ज्वला गैस योजना के तहत,फार्म भरने के लिए दो सौ रुपये से ले के ,तीन सौ रुपये तक की राशि लाभुकों से सीधा लुटा जा रहा है ।गैस चूल्हा और लाइटर वितरण करने के नाम पर भी, लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं। मुफ्त बीमा करवाने की बात कर के ,लोगों को लाइटर लेने के लिए बोला जाता है।गाँव वालों को खास हिदायत दी जाती है कि यदि लाइटर नहीं लिया जायेगा तो बिमा के लाभ से वंचित रह जाओगे। पहले सरकारी योजनाओं और लाभुकों के बीच में बिचौलिये हुआ करते थे,अब बिचौलिओं की जगह पंचायत स्वयं सेवकों ने ले ली है।स्थिति यह है कि अब लाभुक पैसे देते हैं, तभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाते हैं ।सरकारी योजनाओं की विफलता ने ,सरकारी व्यवस्था का पोल खोल कर रख दिया है।