पूर्वी सिंघभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत हाथीबिन्दा पंचायत से चक्रधर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जल ही जीवन है और जल के बिना जीवन अधूरी है। सरकार की जलापूर्ति योजना हाथी के दांत खाने के और व दिखाने के और साबित हो रही है। उनके हाथीबिन्दा पंचायत पानी सप्लाई आरंभ कर दिया गया था लेकिन अभी पानी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस भीषण गर्मी में महिलाये-बच्चे कई किलोमीटर दूर जाकर पानी ढोकर ला रही है। इस पंचायत के पंचायत सेवक एवं अधिकारी कोई काम नहीं करते है, साथ ही सरकार द्वारा ढोभा निर्माण भी नहीं कराया जा रहा है और जहाँ ढोभा निर्माण कराया गया है वहां पर एक बून्द भी पानी नहीं है। सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।