झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से राधू राय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकार की जलापूर्ति योजना अधर में लटकी। पानी की तलाश में लोग और पशु-पक्षी दूर दूर तक भटकते हुए देखे जा सकते है। नदी-नाले ,पोखर , तालाब सभी गर्मी आते ही सुख गए है। सरकार की जलापूर्ति योजना से आम-जन को कोई भी लाभ मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। सरकार की यह योजना हाथी के दिखावे वाली दाँत बन कर रह गई है। बाघमारा क्षेत्र में कई जलमीनारें खड़ी है , परन्तु वहाँ से जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।अधिकतर पाइप लाइन भी ख़राब पड़ी हुई है। आम जनता बोतल बंद पानी खरीदने और पीने के लिए मज़बूर है। और गरीब व्यक्ति पानी के लिए तड़प रहे है। सरकार की नियत अगर ऐसी ही रही तो वो दिन दूर नहीं जब लोगों के बीच पानी के लिए महाभारत होते हुए देखा जा सकेगा