देवघर जिले के जसीडीह प्रखंड से बलबीर राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पंचायतो में पंचायत स्वंय सेवकों की नियुक्ति करने की जो सरकार की योजना है यह विफल साबित हो रही है। पंचायतो में जो स्वंय सेवकों की नियुक्ति गयी है वे सभी कार्य नहीं करती है। पंचायत एवं सचिवालयों में सेवकों द्वारा काम नहीं किया जाता है। इसके पीछे का मुख्य वजह यह है कि जिस तरह के काम सेवकों को दिया जाता है वे उस कार्य को करने में असक्षम रहते है। पंचायत स्वंय सेवकों को यह भी जानकारी प्राप्त नहीं है कि उन्हें कहां किस तरह से काम करने की जरुरत है । पंचायतों में जैसे-तैसे ही स्वंय सेवकों द्वारा काम किया जा रहा है। अत : सरकार एवं प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है है।